Saturday, 26-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

पेड़ हमें फल और छाया ही नही देते बल्कि ये हमारे जीवन को भी संरक्षित करते हैं - पूरन सिंह

ठिरिया ठाकुरान के उच्च प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी ने किया वृक्षारोपण

whatsapp    

टाइमलाइन न्यूज़ (हिन्दी) के लिए बरेली से चरन सिंह की रिपोर्ट

बरेली। एक पेड़ मां के नाम अभियान को लेकर क्यारा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय ठिरिया ठाकुरान में खण्ड शिक्षा अधिकारी पूरन सिंह व एआरपी डी पी एस यादव की उपस्थिति में विद्यालय प्रांगण मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों व बच्चो ने खंड शिक्षा अधिकारी और एआरपी के साथ मिलकर फलदार और छायादार पौधे लगाए। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पूरन सिंह ने वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए कहा कि विद्यालय को हरा भरा बनाने के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है, इससे बच्चों को हरा-भरा और स्वस्थ वातावरण मिलता है। पेड़ हमें फल और छाया ही नही देते बल्कि ये हमारे जीवन को भी संरक्षित करते हैं। वृक्षारोपण से सामुदायिक भावना भी मजबूत होती है, क्योंकि जब समाज के सभी लोग मिलकर पेड़ लगाते हैं और उनकी देखभाल करते हैं तब उनके साथ बच्चों और युवाओं में भी प्रकृति के प्रति जागरूकता बढ़ती है और वे पर्यावरण की सुरक्षा के महत्व को समझते हैं। एआरपी डी पी एस यादव ने बच्चो को विभिन्न प्रकार के पौधों जैसे अशोक, सहजन, नींबू, करौंदा, फलदार एवं छायादार पौधों की उपयोगिता के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण हमारे पर्यावरण और जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह न केवल हमें शुद्ध हवा और ऑक्सीजन प्रदान करता है, बल्कि जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने में भी मदद करता है। वृक्षारोपण से जल संरक्षण में भी सहायता मिलती है। बढ़ते हुए प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के इस युग में, वृक्षारोपण एक प्रभावी उपाय है जो हमारे पर्यावरण को संतुलित और स्वस्थ बनाए रखने में सहायक होता है। इस कार्यक्रम के संपन्न होने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर निशा रानी, प्रवीन गंगवार, दीप्ति सक्सेना, रीना व राजो रानी उपस्थित रहे।

whatsapp whatsapp