Skip to content
टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी के लिए बरेली से चरन सिंह की रिपोर्ट
बरेली। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे अक्सर बरेली रहने के दौरान घरों में जाकर बालिका सुरक्षा एवं शिक्षा के विषय में संवाद स्थापित करती रहती हैं, उनकी इस कार्यशैली की प्रशंसा प्रदेश स्तर पर हो रही है। जहां एक तरफ वह हर जनपद में बालिका शिक्षा एवं सुरक्षा संबंधी समस्याओं को लेकर प्रशासन के साथ लगातार मीटिंग कर रही हैं वहीं बरेली में रहने के दौरान घर-घर जाकर महिलाओं तथा बालिकाओं से महिला शिक्षा तथा सुरक्षा की बात करती है।
इसी संदर्भ में उन्होंने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉक्टर लाल बहादुर गंगवार के निवास पर उनकी पत्नी सीमा गंगवार से मुलाकात की और बालिका शिक्षा उन्नयन की बात रखी, उन्होंने गंगवार की दोनों बेटियों की अच्छी शिक्षा पर प्रसन्नता जाहिर की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से अन्य लोगों को भी जागरूक होना चाहिए और अपनी बालिकाओं को अच्छी प्रकार से शिक्षा देनी चाहिए, जिससे कि दहेज की भी समस्या दूर होगी और अशिक्षा का भी कलंक मिटेगा। अर्बन बैंक की चेयरपर्सन श्रुति गंगवार ने उनकी इस कार्यशाली की प्रशंसा की है।