Saturday, 26-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस ने छात्राओं के साथ मिलकर किया पौधारोपण

whatsapp    

टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी के लिए बरेली के चरण सिंह की रिपोर्ट

बरेली। सूरजभान गर्ल्स इंटर कॉलेज में इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस द्वारा "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर क्लब की सदस्यों ने अपनी माताओं की स्मृति व सम्मान में पर्यावरण संरक्षण के सकल्प को लेकर पौधारोपण कर उन्हें एक भावनात्मक श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष डॉ मधु गुप्ता ने कहा कि यह पहल न सिर्फ पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि मातृस्नेह को प्रकृति से जोड़ने का एक सुंदर माध्यम भी है। इस अवसर पर आम, अशोक, नीम, और गुड़हल जैसे विभिन्न औषधीय, छायादार व फलदार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रतिमा तिवारी एवं अमित खंडेलवाल ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे छात्राओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे भी अपने जीवन में पेड़ों को महत्व देना सीखेंगी। इस कार्यक्रम में क्लब की सचिव वैशाली अग्रवाल, सुनीता, सुरभि पाठक, कमलेश वैश्य, अंजू वैश्य, ज्योति, डॉ ममता, अफ्जा, अनीता, रीना, ललिता व अन्य सदस्यों के साथ-साथ विद्यालय की शिक्षिकाएं व छात्राएं भी उपस्थित रहीं। सभी ने पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया।

whatsapp whatsapp