Monday, 29-04-2024
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

बदायूं बच्चों की हत्या के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल बरेली जताया विरोध, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

फरार हत्यारोपी का भी एनकाउंटर कराने की मांग पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की की मांग

whatsapp    

सूरज मौर्या टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी 

बरेली- बदायूं में मासूम बच्चों की हत्या के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल बरेली ने जताया विरोध एवं मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।


आपको बता दें 19 मार्च को बदायूं की बाबा कॉलोनी में साजिद और जावेद  ने विनोद ठेकेदार के घर में घुसकर उनके दो नौनिहाल बच्चों आयुष व अहान की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी। इसी विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल बरेली ने जिला अधिकारी कार्यालय बरेली अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय ACM 2 मनोज कुमार को विरोध दर्ज कराकर ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन के माध्यम से तीन मांगें की गईं

1.नौनिहाल बच्चों की नृशंस हत्या करने वाले जावेद का भी तत्काल प्रभाव से एनकाउंटर किया जाए।

2.पीड़ित हिंदू परिवार को तत्काल सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।

3.पीड़ित परिवार को तत्काल 2 करोड रुपए का मुआवजा दिया जाए।


ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष रोहित गंगवार राष्ट्रीय बजरंग दल, राजेन्द्र पाल शर्मा तहसील मंत्री AHP, केशव शर्मा तहसील मंत्री RBD, देवेंदर ठाकुर RBD, दिलीप सागर RBD, शैलेश पाठक RBD,आदि उपस्थित रहे।

whatsapp whatsapp