Wednesday, 15-05-2024
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

भारत विकास परिषद् के द्वारा गुरू वंदन छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विद्यालय को 08 डस्टबिंस का योगदान प्रदान किया गया

whatsapp    

सूरज मौर्या 

बरेली- भारत विकास परिषद के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर ब्रिज लोक कॉलोनी बरेली में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आज मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद वंदेमातरम से प्रारंभ हुआ। प्रांतीय अध्यक्ष नवनीत अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव जोली व प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अरविंद अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एस के कपूर प्रांतीय संयोजक संपर्क व शाखा संस्थापक ने किया सह संचालक में नीता सक्सेना अनिल अग्रवाल, पवन अग्रवाल मुकेश सक्सेना मुकेश अग्रवाल आनंद सक्सेना विश्वजीत कैला कुलदीप वर्मा रहे। कार्यक्रम में उत्तरीय पहना कर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामपाल सिंह यादव व विद्यालय के अन्य 08 शिक्षकों का स्मृति चिन्ह पुस्तकें व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया व शाखा के 18 कार्यरत अथवा सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मानित किया गया।


भारत विकास परिषद पीलीभीत नगर शाखा के अध्यक्ष डॉ अनिल सक्सेना व जनजागरण स्वच्छता अभियान पीलीभीत के प्रमुख अनिल मैनी व लक्ष्मीकांत उपस्थित रहे व उनके संस्था द्वारा विद्यालय को 08 डस्टबिन प्रदान किये गए स्वछता हेतु जागरूक किया गया व विद्यालय को साबुन अन्य साफसफाई की सामग्री प्रदान की गई ।


उत्तरीय पहना कर dr अनिल सक्सेना अनिल मैनी लक्ष्मी कांत का नागरिक सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रत्येक कक्षा/ सेक्शन के प्रथम द्वितीय 12 बच्चों को पुरुस्कार प्रमाण पत्रों माल्यार्पण द्वारा सम्मानित किया गया व खुले प्रश्नमंच में अग्रणी 6 बच्चों को पुरुस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त आज का मुख्य आकर्षण कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित व विश्व जनचेतना ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुशीला धस्माना का शाखा द्वारा उत्तरीय पहनाकर सम्मान रहा। उन्होंने एस के कपूर प्रांतीय संयोजक संपर्क का सम्मान उत्तरीय पहनाकर व पुस्तकें व प्रमाणपत्र भेंट कर किया।


इस अवसर पर शाखा की सारंक्षिका राजेश्वरी अत्रि का सम्मान शॉल ओढ़ाकर समस्त उपस्थित मातृशक्ति शमा गुप्ता महिला संयोजिका दीक्षा सक्सेना उपाध्यक्ष नीता सक्सेना, राजभारती मीनल ऐरन रेणुशर्मा सुशीला धस्मानाआदि के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शाखा के संरक्षक विश्वानीदेव व सुशीला धस्माना द्वारा शिक्षकों के सम्मान में कविताएं प्रस्तुत की गई व धन्यवाद ज्ञापन अनिल सक्सेना प्रांतीय संयोजक भारत को जानो द्वारा दिया गया।पूर्व की भांति  प्रांतीय अध्यक्ष नवनीत अग्रवाल व प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव जोली का स्वागत हाथ से बनी पेंटिंग्स देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीयगान से हुआ। इस अवसर पर शाखा से एस के कपूर अनिल सक्सेना उपमेंद्र सक्सेना दिलिप कुमार अग्रवाल नीता सक्सेना पवन अग्रवाल अनिल अग्रवाल राजेश्वरी अत्री सुनील अग्रवाल अवनीश शर्मा सर्वेश चंद्र गोयल आनंद सक्सेना मुकेश सक्सेना मुकेश अग्रवाल शमा गुप्ता दीक्षा सक्सेना विश्वजीत कैला  मीनल ऐरन कुलदीप वर्मा व अन्य रहे।


whatsapp whatsapp