Wednesday, 15-05-2024
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा बरेली ने की रोटरी भवन बरेली में प्रेस कॉन्फ्रेंस

अधिकारियों द्वारा अचानक छापेमारी पर जताई नाराजगी

whatsapp    

बरेली- यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) बरेली की इकाई द्वारा आज रोटरी भवन बरेली में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि लगभग 4 महीने होने को आ गए पर विद्यालयों में अभी तक पुस्तकों का वितरण नहीं हो पाया है बिना पुस्तकों के कैसे शिक्षक पढ़ाई करा पाएं जो बच्चे पास हो गए उनसे पुरानी किताबें शिक्षकों द्वारा वापस लेकर किसी तरह से स्कूलों में शिक्षण कार्य कराया जा रहा है उन्होंने बताया कि प्रार्थना, वन वीक वन थीम, डीबीटी, आधार सत्यापन, संचारी रोग की रोकथाम हेतु चर्चा, एमडीएम का डाटा तैयार करना, एमडीएम का डाटा पोर्टल पर अपलोड करना, एमडीएम बनवाने हेतु सामग्री की व्यवस्था करना, विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को तैयार करना, अन्य कई कार्यों में प्रतिदिन 330 मिनट खर्च हो जाते हैं एक शिक्षक द्वारा लगभग प्रतिदिन 360 मिनट शिक्षण कार्य हेतु निर्धारित किए गए हैं ऐसे में शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना संभव नहीं है उन्होंने मांग की की शिक्षकों से शिक्षण कार्य के अलावा अन्य कार्य न कराया जाएं। शिक्षक ने ट्रेनिंग शिक्षण कराने के लिए ली है शिक्षकों से अन्य कार्य ना कराए जाएं। अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन अचानक निरीक्षण को लेकर नाराजगी जताई कहा कि शिक्षक 40-50 किलोमीटर दूर विद्यालय में शिक्षण कार्य करने जा रहे हैं यदि किसी शिक्षक का विद्यालय जाने में रोड पर होने वाले जाम के कारण 5-10 मिनट की देरी हो जाती है तो अधिकारियों द्वारा कार्यवाही कर दी जाती है अधिकारियों का व्यवहार सपोर्ट करने वाला नहीं है


बताया कि पिछले दिनों नवाबगंज और भदपुरा ब्लॉक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ छापेमारी की गई। नवाबगंज और भदपुरा में कुल कार्यरत लगभग 1600 शिक्षक शिक्षामित्र, अनुदेशक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी में से मात्र 21 शिक्षक और 11 शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिले जो कि 2% से भी कम है, जिसे अधिकारियों द्वारा नकारात्मक रूप में दिखाया गया जबकि उपस्थित 98% से कहीं अधिक थी उसे न दिखाया गया बताया कि जो शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक 2% अनुपस्थित हुए होंगे वह मात्र ऑटो के देरी या कुछ अन्य कारण से मात्र 5-10 मिनट देरी हुए जिसके कारण अनुपस्थित किए गए दूसरे ढंग से कहें शिक्षकों की 100% उपस्थित है लेकिन छापेमारी कर उसकी छवि को धूमिल करने कार्य किया जा रहा है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शिक्षक स्कूल जाने की जल्दबाजी के कारण विभिन्न जनपदों में पिछले तीन दिनों में तीन शिक्षक सड़क दुर्घटना के शिकार होकर अपनी जान गवां चुके हैं, अधिकारियों द्वारा शिक्षकों पर इतनी निर्दयता उचित नहीं है प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सरकार से आग्रह किया कि अधिकारियों द्वारा जो भय का माहौल उत्पन्न हुया उसे दूर कर समाज में शिक्षकों को अपने कार्य और दायित्वों के प्रति प्रेरित कर अच्छी शिक्षा के लक्ष्य प्राप्त करने में सहयोग व निर्देश देने का कार्य करें।


शिक्षक अरविंद गुर्जर द्वारा सावन माह में कांवरियों के जाम को लेकर बताया गया कि बदायूं रोड पर सोमवार और शनिवार को कांवरियों के द्वारा अत्यधिक जाम रहता है जिस कारण शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं ऐसे समय में शिक्षकों को राहत दी जाए।


जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने कहा कि महानिदेशक के पत्र के बावजूद भी अभी तक विद्यालयों से अटैचमेंट व्यवस्था खत्म नहीं की गई अटैचमेंट व्यवस्था खत्म की जाए और विभागीय कार्य करने के लिए प्रत्येक ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बाबू की नियुक्ति की जाए।

प्रेस नोट जारी कर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा पूछता है शिक्षक समाज/अभिभावक के द्वारा कई सवाल पूछे गए जिसमें बच्चों की किताबें ना मिलने पर जिम्मेदारों पर कार्यवाही ना होने, अधिकारियों द्वारा दिए गए समय पर मीटिंग में नहीं आने पर उन पर कार्रवाई ना होने, ऑफिस कर्मचारी के समय पर काम निस्तारित नहीं करने पर कार्रवाई ना होने, वेतन डीए बोनस एरियर समय से नहीं मिलने पर कार्यवाही ना होने, पोस्टिंग ट्रांसफर प्रमोशन समय से नहीं मिलने पर संबंधित पर कार्रवाई नहीं होने, रसोइया मानदेय, मिड डे मील कन्वर्जन कास्ट कभी समय पर नहीं मिलने पर संबंधित पर कार्रवाई ना होने जैसे सवाल मुख्य रूप से पूछे गए।

इस दौरान जिला अध्यक्ष भानु प्रतापसिंह महामंत्री हरीश बाबू, कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज पल्याल, उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह, राजेश कुमार सिंह, विनोद कुमार, जितेंद्र पाल, संगठन मंत्री देवराज भारती, रामकिशन मौर्य, विनोद कुमार, अरविंद गुर्जर, पुष्पेंद्र कुमार, वीरेंद्र सिंह वीरू, विवेक कुमार,  रेनू गौतम, नंदिनी लामा, रेनू, प्रीति राणा, इत्यादि मौजूद रहे।


whatsapp whatsapp