Wednesday, 15-05-2024
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

स्कूल संचालको का उत्पीड़न किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नही - सर्वेश

आर टी ई के तहत प्रवेशित बच्चो की फीस की मांग को लेकर निदेशक (बेसिक) को भेजा ज्ञापन

whatsapp    

बरेली - मान्यता प्राप्त स्कूल संचालक के संगठन बेसिक शिक्षा कल्याण समिति ने स्कूलों के हितार्थ निदेशक (बेसिक) को सम्बोधित तीन सूत्रीय मांग पत्र ए डी बेसिक को दिया। एडी बेसिक की अनुपस्थिति मे ज्ञापन वरिष्ठ लिपिक विपुल सक्सेना ने प्राप्त किया।

   इस अवसर मौजूद स्कूल संचालको को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश पाठक ने कहा कि स्कूल संचालको का उत्पीड़न किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मान्यताप्राप्त स्कूल संचालक शासन और विभाग के हर आदेश और निर्देश का अक्षरशः पालन करते है लेकिन कुछ विभागीय अधिकारी और कर्मचारी अकारण उनका आर्थिक दोहन के नये नये रास्ते ढूंढते रहते है लेकिन बेसिक शिक्षा कल्याण समिति अब चुप बैठने बाली नही है।उन्होने कहा कि शीघ्र ही संगठन का एक शिष्टमंडल बेसिक शिक्षा मंत्री से मिलकर यहां की स्थिति से उन्हे अवगत करायेगा।  संगठन कै प्रदेश महासचिव राजीव यादव ने कहा कि आर. टी. ई. के तहत प्रवेशित बच्चो की फीस पिछले दो वर्ष से शासन द्वारा स्कूलो को नही भेजी गयी है।स्कूल संचालक अपनी जेब से उन बच्चो की पढ़ाई की खर्चा वहन करने को मजबूर है।वहीं शासन ने इस बार फिर से मुफ्त प्रवेश हेतु बच्चे भेज दिए है। उन्होंने ऐलानिया अंदाज मे कहा कि यदि शासन ने शीघ्र ही फीस का बकाया भुगतान नही भेजा तो संगठन नये बच्चो का प्रवेश नही लेगा।

      संगठन के अन्य पदाधिकारियो ने आरोप लगाते हुए कहा कि शहर मे विभागीय कर्मचारियो के संरक्षण मे अमान्य स्कूल बेखौफ चल रहे है‌ कई बार शिकायत के बाद भी अब तक अमान्य स्कूलो के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हो सकी है। उन्होने कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी। विचार रखने वालो मे संगठन के प्रदेश संयुक्त सचिव अवनीन्द्र स्नातक, कोषाध्यक्ष मोहम्मद फराज, उपाध्यक्ष विजय बहादुर सक्सेना, सचिव मनोज मिश्रा, गिरीश पटेल, प्रवक्ता हिरदेश सिंह के अलावा संतोष यादव, आसिफ अली, मुकेश कुमार ममगई, विवेक शाक्य, खुर्शीद अहमद, उत्कर्ष त्रिपाठी, संतोष राठौर, विनोद कुमार, जाकिर मोहम्मद, विजय कुमार मिश्रा, एम के घोष समेत बड़ी संख्या मे स्कूल संचालक मौजूद रहे।

whatsapp whatsapp