Wednesday, 15-05-2024
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

बोर्ड परीक्षा में परिषदीय शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन

शिक्षकों की ड्यूटी 5 किलोमीटर के अंदर लगाने की मांग, आपत्ति दर्ज की

whatsapp    

बरेली- बोर्ड परीक्षाएं नजदीक है बोर्ड परीक्षाओं में कक्ष निरीक्षक के रूप में परिषदीय अध्यापकों की ड्यूटी लगाई जा रही हैं आज उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने बोर्ड परीक्षाओं में लगाई गई परिषदीय शिक्षकों की ड्यूटी के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली से मिलकर शिक्षकों की ओर से आपत्ति प्रस्तुत की

ड्यूटी लगाने से कई विद्यालय बंद होने की स्थिति में आ गए 

 विनोद कुमार शर्मा ने बीएसए बरेली से कहा कि जैसा कि विदित है कि सचिव ,बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के आदेश पत्रांक -बेसिक शिक्षा /35191- 35365 /2021-22/ दिनांक 11:03. 2022 के क्रम में प्रदेश के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की सूची विद्यालय के प्रधानाध्यापको / इंचार्ज प्रधानाध्यापको को छोड़ते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग को प्रदान करने का आदेश किया गया था ,परंतु वर्तमान में बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी की जो सूची जारी की गई है उसमें अधिकांश विद्यालयों के समस्त शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है l जिससे अधिकांश विद्यालय बंद होने की कगार पर हैं l

परिषदीय विद्यालयों की भी परीक्षाएं शुरू हुई

डॉ विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि आज दिनांक 22 मार्च से परिषदीय परीक्षाएं भी आरंभ हो चुकी हैं जो 27 मार्च तक चलेंगी l 27 मार्च के बाद मूल्यांकन और 31 मार्च को परीक्षाफल भी वितरित किया जाना है ऐसे में विद्यालय के समस्त स्टाफ की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगा देने से न केवल परिषदीय परीक्षाएं प्रभावित होंगी बल्कि मूल्यांकन और 31 मार्च को परीक्षाफल वितरण भी निश्चित ही प्रभावित होगा l

ज्ञापन में  प्रधानाध्यापकों व इंचार्ज प्रधान अध्यापकों को ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग  

मंडल अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार शर्मा ने ज्ञापन देकर मांग की है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापकों / इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को बोर्ड परीक्षा ड्यूटी से मुक्त रखा जाए l साथ ही जिन विद्यालयों में अतिरिक्त स्टाफ है वहां से ही शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगाई जाए l सारे शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षाओं में ना लगाई जाए l

शिक्षकों की ड्यूटी 40 किलोमीटर दूर लगाने का लगाया आरोप

डॉ विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा हेतु जो ड्यूटीयां लगाई गई है वह भी नियम विरुद्ध विद्यालय से 40 -40 किलोमीटर दूर के अन्य ब्लॉकों के केंद्रों पर लगाई गई हैं,  संगठन की ओर से मंडल अध्यक्ष ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली से आग्रह किया है कि परिषदीय शिक्षकों को यदि बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक कार्य हेतु लगाया जाए तो उन्हें अपने ही ब्लॉक में और वह भी 5 किलोमीटर के दायरे में ही भेजा जाए l संगठन की ओर से मंडल अध्यक्ष ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से आग्रह किया कि शिक्षक हित में उपरोक्त समस्या का समाधान कराने का कष्ट करें अन्यथा की स्थिति में परिषदीय शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों से 40 -40 किलोमीटर दूर के केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा ड्यूटी का बहिष्कार करेंगे l 

whatsapp whatsapp