Thursday, 16-05-2024
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

मॉडल प्रा. वि. उनासी वि.ख. फतेहगंज पश्चिमी में मनाया गया पृथ्वी का जन्मदिन दिवस

अध्यापिका नम्रता वर्मा द्वारा दी गई छात्र-छात्राओं को जानकारी

whatsapp    

बरेली- आज दिनांक 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के अवसर पर मॉडल प्राथमिक विद्यालय उनासी विकास खण्ड फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली के बच्चों ने पृथ्वी दिवस को पृथ्वी के जन्मदिन के रूप में  मनाया। राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका नम्रता वर्मा ने सभी बच्चों को पृथ्वी दिवस के बारे में जानकारी दी जैसे पृथ्वी दिवस क्यों मनाया जाता है ? सबसे पहले कब मनाया गया, अंतर्राष्ट्रीय मान्यता कब मिली इत्यादि  जिसे बच्चों ने बहुत ही ध्यान से सुना। इसके बाद बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण एवं ग्लोबल वार्मिंग से संबंधित पोस्टरों का निर्माण किया ।

इसी क्रम में सभी बच्चों ने मिलकर पृथ्वी से संबंधित क्राफ्ट कार्य में पृथ्वी बनाकर , उसे बर्थडे कैप पहनाई , वृक्षों से संबंधित कविता गई और विद्यालय में वृक्षारोपण कर पृथ्वी दिवस मनाया। इस अवसर पर  समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

whatsapp whatsapp